हटिया-पतरातू लाइन में जर्क
रांची : हटिया-पतरातू लाइन में आये जर्क की वजह से रविवार शाम 6:25 बजे पूरी रांची की बिजली गुल हो गयी. हालांकि, शाम 6:35 बजे पावर ग्रिड से बिजली लेकर सबसे पहले हटिया ग्रिड की आपूर्ति को सामान्य किया गया. इसके बाद शाम 6:45 बजे नामकुम ग्रिड अौर उसके बाद कांके ग्रिड से बिजली की आपूर्ति सामान्य की गयी. शाम सात बजते-बजते पूरी रांची की बिजली को सामान्य कर दी गयी.
इस बारे में उर्जा संचरण निगम के अधीक्षण अभियंता विद्यासागर ने बताया कि बिजली कड़कने की वजह से हटिया-पतरातू लाइन में जर्क आया था, जिसकी वजह से लाइन ट्रिप कर गयी थी. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम सामान्य हुआ, वैसे ही इस लाइन से बिजली मिलना शुरू हो गया. दुर्गा पूजा की वजह से शहर की सड़कों पर श्रद्धालुअों की भीड़ अधिक है, जिसे देखते हुए तत्काल यह पहल की गयी. वहीं, रांची के कई इलाके में लाइन में खराबी आने के कारण व पूजा को लेकर मरम्मत किये जाने के कारण बिजली गुल थी. राजधानी में शाम में हुई बारिश के कारण भी कई इलाके में बिजली बाधित हुई थी.
रांची. राज्य में रविवार को उत्पादन में कमी आ गयी. पतरातू से 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. वहीं तेनुघाट से मात्र 136 मेगावाट बिजली व इनलैंड से 43 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. तेनुघाट से एक से दो दिनों में उत्पादन में बढ़ोतरी हो जायेगी.
सिकिदिरी से 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था. वहां पैनल में आयी खराबी के कारण उत्पादन बंद हो गया है, जिसे जल्द बहाल किया जायेगा. वहीं सेंट्रल सेक्टर व आधुनिक पावर से 723 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इसके अलावा यूआरएस से 45 मेगावाट व 43 मेगावाट बिजली अोवरड्रावल कर सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति सामान्य रूप से की जा रही है. रविवार की रात में मांग 1050 मेगावाट थी, जिसे पूरा किया जा रहा था. विभाग के अधिकारी ने कहा कि सब जगह पर सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.