सीएम रघुवर दास का चीन, जापान व कोरिया दौरा स्थगित

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास का 21 अक्तूबर से चीन, जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री इन तीनों देश में मोमेंटम झारखंड के लिए रोड शो करने वाले थे. सूत्रों ने बताया कि त्योहारों का मौसम देखते हुए इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 1:20 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास का 21 अक्तूबर से चीन, जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री इन तीनों देश में मोमेंटम झारखंड के लिए रोड शो करने वाले थे. सूत्रों ने बताया कि त्योहारों का मौसम देखते हुए इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
बताया गया कि अक्तूबर और नवंबर में दुर्गा पूजा, मोहर्रम, दीपावली और छठ महापर्व हैं. इस दौरान सरकारी छुट्टियां भी रहती हैं. सरकार के तरफ से यह विचार किया गया कि चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में रोड शो करने के लिए पुख्ता तैयारी कर जाना होगा. इसके लिए विभागों द्वारा समय की जरूरत बतायी गयी. यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने इसे फिलहाल स्थगित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि अब दिसंबर माह में ही इन देशों में रोड शो करने की तिथि निर्धारित की जायेगी.
28 अक्तूबर तक तय था कार्यक्रम
मुख्यमंत्री रघुवर दास और अधिकारियों का दल 21 से 28 अक्तूबर तक एशियाई देशों चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जाना था. तीनों देशों में रोड शो का आयोजन होना था. सीएम को 21 से 23 अक्तूबर तक चीन में रोड शो था. 24 व 25 अक्तूबर को दक्षिण कोरिया में कार्यक्रम था. 26 और 27 अक्तूबर को जापान के टोक्यो में रोड शो और उद्यमियों के साथ वन टू वन मीटिंग का कार्यक्रम तय किया गया था.
साल भर पहले बना पुल अाज तक शुरू नहीं हुआ
रांची. रांची-पुरुलिया रोड में सपही नदी पर साल भर पहले एक नया पुल बना है. नामकुम और टाटीसिलवे थाना की सीमा पर स्थित इस पुल का निर्माण यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है, लेकिन यह पुल आज तक नहीं खोला गया है. इससे यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.पुराना पुल संकरा है और इससे होकर एक बार में एक ही बड़ा वाहन (ट्रक, बस व अन्य) गुजर सकता है. इससे वहां रह-रह कर जाम लगता है. यही नहीं पुल पार करने की जल्दी में यहां दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. वहीं नये पुल के खुल जाने से अाने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पुल व पथ उपलब्ध होगा.
इस्तेमाल से पहले ही टूटा पुल का पहुंच पथ
नया पुल शुरू नहीं किये जाने के पीछे का कारण इसके लिए बनाये गये पहुंच पथ में पड़ी दरार को बताया जा रहा है. दरअसल, करीब 30 मीटर लंबे पुल की पहुंच पथ पर बगैर इस्तेमाल के दरार पड़ गयी है. वहीं, नदी के एक अोर के पहुंच पथ के लिए गार्डवाल बनाया गया, पर दूसरी अोर यह वाल नहीं बना है. इससे पुल के दूसरे तरफ का पथ धंस रहा है. इससे ठेकेदार तथा विभागीय अभियंताअों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब सब दुरुस्त करके ही पुल को यातायात के लिए खोला जायेगा. पर कब, यह साफ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version