रांची: दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रांची नगर निगम ने ‘स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता’ आयोजित की थी. इस प्रतियोगिता में भारतीय युवक संघ बकरी बाजार का पूजा पंडाल टॉप पर आया है. सत्य अमर लोक मारवाड़ी भवन का पंडाल दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पंच मंदिर हरमू को तीसरा स्थान मिला है. रांची नगर निगम गुरुवार को इन पूजा पंडालों को सम्मानित करने की तिथि घोषित करेगा.
ज्ञात हो कि स्वच्छ पूजा पंडालों के चयन को लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने तीन दिनों तक शहर के सभी पूजा पंडालों का भ्रमण किया. टीम ने पूजा समिति द्वारा की गयी तैयारियों और व्यवस्था के आधार पर इनकी रैंकिंग की. इसमें बकरी बाजार पूजा पंडाल अव्वल रहा.
टीम ने बारीकी से देखी पंडालों की व्यवस्था
स्वच्छ पूजा पंडाल के चयन के लिए नगर निगम की टीम ने शहर के 145 पूजा पंडालों का मुआयना किया था. जांच के दौरान इन पूजा पंडालों में साफ-सफाई, डस्टबिन, कचरे का निस्तारण, शौचालय आदि व्यवस्था का जायजा लिया गया. प्रतियोगिता में यह भी देखा गया कि किस समिति द्वारा प्रतिमा का विसर्जन नगर निगम द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया गया या नहीं. इसके बाद सभी पूजा पंडालों की रैकिंग की गयी.
2400 अंक लाकर बकरी बाजार हुआ टॉप
प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक पूजा पंडाल के लिए प्रतिदिन 1000 अंक निर्धारित किये गये थे. तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में बकरी बाजार को टीम ने 2400 अंक दिये. वहीं, सत्य अमर लोक व पंच मंदिर हरमू को 1800 अंक मिले.
ऐसे अंक दिये गये पूजा पंडालों को
कचरा के पृथकीकरण पर 100 अंक
कचरा के निस्तारण पर 200 अंक
कचरा एकत्र कर नगर निगम को सौंपने पर 100 अंक
खुद से डस्टबिन की व्यवस्था किये जाने पर 200 अंक
साफ सफाई से संबंधित होर्डिंग व बैनर लगाने पर 100 अंक
लोगों को पेपर बैग व जूट बैग का प्रोत्साहन देने पर 100 अंक
पीकदान व डस्टबिन की व्यवस्था होने पर 100 अंक
निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर विसर्जन किये जाने पर 100 अंक