14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़ी-गली सब्जियां परोसी जाती थी मरीजों को

रांची/कांके: रिनपास के मरीजों को सड़ी हुई सब्जियां परोसी जाती है. इसका खुलासा शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष केके खंडेलवाल के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. आयुक्त सीधे कीचन पहुंचे. वहां उन्होंने पाया कि मरीजों को खिलाने के लिए बिना धुली हुई कटी सब्जियां पकाने के लिए रखी गयी थी. […]

रांची/कांके: रिनपास के मरीजों को सड़ी हुई सब्जियां परोसी जाती है. इसका खुलासा शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष केके खंडेलवाल के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ.

आयुक्त सीधे कीचन पहुंचे. वहां उन्होंने पाया कि मरीजों को खिलाने के लिए बिना धुली हुई कटी सब्जियां पकाने के लिए रखी गयी थी. टमाटर व अन्य सब्जियां सड़े-गले थे. इसे देख आयुक्त भौचक रह गये. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कीचन में कार्यरत दो कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश प्रभारी निदेशक को दिया. वहीं किचेन प्रभारी डॉ विरेंद्र प्रसाद और अन्य कर्मियों को फटकार लगायी. उन्होंने मरीजों के खान-पान की गुणवत्ता में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया.

आयुक्त ने संस्थान के पुस्तकालय में जाकर पुस्तकों और जर्नलों की जानकारी ली. उन्होंने प्रतिवर्ष इस पर खर्च किये जा रहे 71 लाख की राशि के बजट को कम करने का भी निर्देश दिया. इसके बाद आयुक्त पेइंग वार्ड गये और वहां भरती मरीजों के सामानों की चोरी के शिकायतों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली. वहीं सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने वार्ड से फरार हुए मनो रोगियों के बारे में इंचार्ज डॉ सुभाष सोरेन से पूछताछ की. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. इधर आयुक्त से पूछने पर उन्होंने कहा कि संस्थान में गड़बड़ी मिली है. दो लोगों को निलंबित कर इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. निदेशक डॉ केके सिन्हा ने कहा कि सुधार के लिए दी गयी हिदायत के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने दोषी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही.

विरमित किये गये डॉ बलराम : रिनपास में लंबे समय से पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद को गुरुवार को संस्थान से विरमित कर दिया गया. उनका स्थानांतरण एक जनवरी को हुआ था, बावजूद वे संस्थान में ही डटे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें