परासी सोना खदान के लिए पांच कंपनियों ने दिया आवेदन
रांची. झारखंड में सोना की सबसे बड़ी खदान की नीलामी के लिए पांच कंपनियों ने आवेदन दिया है. खान विभाग में गुरुवार को आवेदन देनेवाली कंपनियों के साथ प्री बिड मीटिंग की गयी. बैठक में खान निदेशक एसआइ मिंज समेत कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस खदान के लिए अडाणी, वेदांता, रुंगटा माइंस, त्रिवेणी मिनरल्स […]
रांची. झारखंड में सोना की सबसे बड़ी खदान की नीलामी के लिए पांच कंपनियों ने आवेदन दिया है. खान विभाग में गुरुवार को आवेदन देनेवाली कंपनियों के साथ प्री बिड मीटिंग की गयी. बैठक में खान निदेशक एसआइ मिंज समेत कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस खदान के लिए अडाणी, वेदांता, रुंगटा माइंस, त्रिवेणी मिनरल्स व रामगढ़ मिनरल्स ने टेंडर पेपर लिया है. बैठक के बाद खान निदेशक ने कंपनियों को टेक्निकल पेपर जमा करने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि रांची जिले के तमाड़ प्रखंड स्थित परासी झारखंड की सबसे बड़ी सोना खदान है. पहले चरण में नीलामी के लिए खान विभाग द्वारा निविदा जारी की गयी है.एमएसटीसी द्वारा नीलामी करायी जा रही है.
9.894 लाख टन सोने का भंडार : बताया गया कि 69.240 हेक्टेयर में यह खदान है. परासी में 9.894 लाख टन सोना अयस्क का भंडार है. इसके साथ ही यहां 8.90 टन चांदी, 82.46 टन लीड, 369.54 टन निकेल, 230.33 टन कोबाल्ट, 98.94 टन मोलीबेडनम, 103.88 टन टीन और 102.40 टन गैलियम का भी भंडार है.