सरेंडर कर सकता है पीएलएफआइ का सब जोनल कमांडर रामू गंझू

रांची. पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर रामू गंझू कभी भी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है. वह सिमडेगा पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की तैयारी में है. रामू गंझू पर सरकार ने पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी है. हालांकि पीएलएफआइ संगठन के संतोष ने प्रभात खबर को फोन कर कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:03 AM
रांची. पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर रामू गंझू कभी भी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है. वह सिमडेगा पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की तैयारी में है. रामू गंझू पर सरकार ने पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी है. हालांकि पीएलएफआइ संगठन के संतोष ने प्रभात खबर को फोन कर कहा है कि सिमडेगा पुलिस ने चार दिन पहले रामू गंझू को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसे अदालत में पेश नहीं किया है. संतोष ने इसके विरोध में 14 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन सिमडेगा बंद का आह्वान किया है.

सिमडेगा के एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि रामू गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. रामू गंझू की पत्नी ने पुलिस से संपर्क किया है. उसकी पत्नी ने पुलिस से संपर्क कर कहा है कि रामू गंझू सरेंडर करना चाहता है. सिमडेगा पुलिस उसके सरेंडर करने का इंतजार कर रही है. जानकारी के मुताबिक गत 25 सितंबर को सिमडेगा में हुई महापंचायत में रामू गंझू की पत्नी भी शामिल हुई थी. महापंचायत में ही उसने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि वह अपने पति को सरेंडर कराने की कोशिश करेगी, ताकि वह भी मुख्यधारा से जुड़ सके और परिवार के अन्य सदस्य शांति से रह सके.
सब जोनल कमांडर का सरेंडर आज
रांची. भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर 14 अक्तूबर को दिन के 12 बजे पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के समक्ष सरेंडर करेगा. सिमडेगा पुलिस उसे लेकर रांची आयेगी, जिसके बाद उसका विधिवत सरेंडर कराया जायेगा. शीर्ष नक्सली कमांडर के सरेंडर करने की जानकारी पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को दी है, लेकिन सरेंडर करनेवाले नक्सली का नाम व पद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version