रांची: राजधानी में दुर्गापूजा व मुहर्रम के सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने की. कार्यक्रम के दौरान महती भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया. इस माैके पर गृह विभाग के संयुक्त सचिव अब्बू इमरान ने कहा कि रांची के लोगों ने पूरे राज्य व देश के लिए भाईचारगी की मिसाल पेश की है.
सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों का उत्साह बढ़ता है. कार्यक्रम में महावीर मंडल के जयसिंह यादव, लाेअर बाजार के थाना प्रभारी ललन ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता दीपू सिन्हा, युवा दस्ता के जितेंद्र वर्मा, उपेंद्र रजक, फेडरल अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष हाजी नेसार, गुलाम जावेद, गुलाम गौस कुरैशी, हाजी याकुब, तौफीक कुरैशी, आजाद कुरैशी, नेसार अकरम, बाबू भाई, मेराज
अंसारी, रिंकू कुरैशी, फिरोज कुरैशी, आफताब कुरैशी, जमाल कुरैशी, हाजी गुलाम, मुस्तफा कुरैशी व अन्य शामिल हुए. संचालन गुलाम जावेद ने व धन्यवाद ज्ञापन गुलाम गौस कुरैशी ने किया.