14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघरों में मिलेंगी सस्ती जेनरिक दवाएं

रांची :डाकघरों में जल्द ही सस्ती जेनरिक दवाओं की बिक्री शुरू की जायेगी. इस योजना को गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए बातचीत चल रही है. ये बातें डाक विभाग के मुख्य डाक महाध्यक्ष (झारखंड) अनिल कुमार ने शुक्रवार को डोरंडा स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन सह सम्मान समारोह में कहीं. श्री कुमार ने […]

रांची :डाकघरों में जल्द ही सस्ती जेनरिक दवाओं की बिक्री शुरू की जायेगी. इस योजना को गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए बातचीत चल रही है. ये बातें डाक विभाग के मुख्य डाक महाध्यक्ष (झारखंड) अनिल कुमार ने शुक्रवार को डोरंडा स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन सह सम्मान समारोह में कहीं.

श्री कुमार ने कहा कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि लोगों को सस्ती दर पर दवाएं मिल सकेंगी. इसके अलावा लोगों के घरों तक कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. नवंबर से जमा-निकासी, प्रीमियम, टैक्स जमा करने सहित कई सेवाएं घर पर उपलब्ध होंगी. यह काम डाकिया करेंगे. प्रथम चरण में संथालपरगना, डालटेनगंज व रांची और द्वितीय चरण में जमशेदपुर, गिरिडीह व हजारीबाग एवं तीसरे चरण में धनबाद में शुरू किया जायेगा. प्रयास है कि जनवरी 2017 तक सभी जगहों पर इसे शुरू कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि विभाग नौ से 15 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है.
अगले साल 116 एटीएम लगेंगे : श्री कुमार ने कहा कि डाक विभाग अगले साल पूरे झारखंड में 116 नये एटीएम लगायेगा और 2,800 माइक्रो एटीएम लगायेगा. जबकि पूरे देश में 10,000 नये एटीएम लगाने की योजना है.
अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित : इस दौरान सात अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में रांची डिवीजन के वरिष्ठ डाक अधीक्षक कृष्ण देव सिंह, मारागाथम भास्कर, सुमन कुमार सामंता, शांतनु आजाद, इंद्रजीत पांडेय, अमरदीप भारती एवं प्रसाद चक्रवर्ती शामिल हैं. मौके पर निदेशक भूपाल राम, उप निदेशक राकेश रंजन, सहायक डाक महाध्यक्ष अरुण कुमार झा, वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें