कार्यक्रम: इप्सोवा का दीपावली मेला शुरू, राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा, समाज सेवा के लिए समय निकालें

रांची:आइपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) द्वारा जैप वन ग्राउंड में आयोजित दीपावली मेला का उदघाटन शुक्रवार शाम राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने किया. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जहां एक ओर आपीएस अधिकारी जिम्मेवारी से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इप्सोवा समाज कल्याण के काम में जुटा हुआ है. मेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 7:56 AM
रांची:आइपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) द्वारा जैप वन ग्राउंड में आयोजित दीपावली मेला का उदघाटन शुक्रवार शाम राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने किया. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि जहां एक ओर आपीएस अधिकारी जिम्मेवारी से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इप्सोवा समाज कल्याण के काम में जुटा हुआ है.

मेले से प्राप्त राशि को इप्सोवा गरीबों के इलाज, शिक्षा व दूसरे सामाजिक कार्यों पर खर्च करेगा. यह अच्छी बात है. महिलाओं के आगे आये बिना देश विकास नहीं हो सकता है. इप्सोवा की सदस्य जागरूक महिलाएं हैं. समाज सेवा के लिए समय निकालना भी जरूरी है. इप्सोवा द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना होनी चाहिए. परोपकार के काम से मिली खुशी की तुलना किसी वस्तु को खरीदने से मिलनेवाली खुशी से नहीं की जा सकती. समाज में व्याप्त कुप्रथा को शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है.

राज्यपाल ने इप्सोवा के सदस्यों को महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने गुमला निवासी एतवारी देवी को सम्मानित किया. एतवारी देवी ने अपने पति की जान बचाने के लिए उग्रवादियों से बहादूरी से मुकाबला किया था. इसके अलावा पारा शिक्षक से पुलिस की नौकरी में आये अजीत कुमार को उनके सामाजिक कार्यों के लिए और शक्ति कमांडों टीम में शामिल चार महिला पुलिस कर्मियों को उनके बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया है. इप्सोवा की अध्यक्ष डॉ पूनम पांडेय और सचिव वर्तिका द्विवेदी ने कहा कि इप्सोवा की सदस्य आनेवाले दिनों में समाज के लिए और भी बेहतर काम करने का प्रयास करेगी. इस अवसर पर डीजीपी डीके पांडेय, एसएसपी कुलदीप, इप्सोवा की सदस्य सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version