भाजपा नेता सहित चार पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

रांची : बरियातू के हरिहर सिंह रोड निवासी डॉक्टर की पत्नी ने लोहरदगा के भाजपा नेता समीर उरांव, लाल प्रदीप कुमार सिंह, राजीव श्रीवास्वत उर्फ राजू व राहुल राज पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है़ इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ बरियातू थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 7:57 AM
रांची : बरियातू के हरिहर सिंह रोड निवासी डॉक्टर की पत्नी ने लोहरदगा के भाजपा नेता समीर उरांव, लाल प्रदीप कुमार सिंह, राजीव श्रीवास्वत उर्फ राजू व राहुल राज पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है़ इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ बरियातू थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि यह पूर्ण रूप से लेन-देन का मामला है़ साढ़े चार लाख में डेढ़ लाख वादी के पति ने दिया है, जबकि तीन लाख अभी भी बकाया है़ भाजपा नेता समीर उरांव नीचे खड़े थे, वे ऊपर नहीं गये थे़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है़.
क्या है मामला : डॉक्टर की पत्नी का कहना है कि वह आठ अक्तूबर की रात अपने पति को रिम्स से लेकर हरिहर सिंह रोड स्थित आवास पहुंची थी. उसी समय भाजपा नेता सहित उक्त सभी लोग उनके घर पहुंचे और दुष्कर्म का प्रयास करने लगे़ शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये और बीच-बचाव किया, तो सभी लोग भाग गये़.

उन्होंने प्राथमिकी में कहा कि उपरोक्त लोगों को मेरे पति से कुछ रुपये का लेने-देन था, लेकिन उनलोगों ने उसका कोई जिक्र नहीं किया और इज्जत लूटने का प्रयास किया़ इस घटना के बाद डॉक्टर का परिवार दशहत में ह़ै पुलिस से आरोपियाें की गिरफ्तारी के साथ-साथ सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version