14 पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फरजी, प्राथमिकी दर्ज
रांची/ गावां: गिरिडीह के गावां प्रखंड में वर्षों से कार्यरत 14 पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जांच में फरजी पाये गये हैं. प्रखंड के बीइइआे छक्कू लाल मुर्मू ने उनके खिलाफ शनिवार को गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उन्हें बरखास्त करने के लिए भी विभाग को लिखा गया है. गांवा प्रखंड के […]
रांची/ गावां: गिरिडीह के गावां प्रखंड में वर्षों से कार्यरत 14 पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जांच में फरजी पाये गये हैं. प्रखंड के बीइइआे छक्कू लाल मुर्मू ने उनके खिलाफ शनिवार को गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उन्हें बरखास्त करने के लिए भी विभाग को लिखा गया है. गांवा प्रखंड के बीइइओ छक्कू लाल मुर्मू ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वर्षों से कार्यरत 14 पारा शिक्षकों के खिलाफ मिली शिकायत पर विभाग की आेर से उनके शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की जांच करायी गयी. जांच में इनके प्रमाण-पत्र फरजी पाये गये. इन पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के पत्रांक 1494 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीइइओ ने कहा कि इन शिक्षकों द्वारा उठाये गये मानदेय की राशि भी जमा करने का आदेश दिया गया है.
बहाली के समय भी हुआ था विरोध : गावां प्रखंड में पारा शिक्षक की बहाली के समय भी व्यापक विरोध हुआ था. लोग लगातार गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे. सबसे अधिक गड़बड़ी की शिकायत मवि व उमवि में हुई. बताया गया कि इन विद्यालयों में बहाली के लिए विज्ञान के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जानी थी, लेकिन इसके विपरीत गलत तरीके से कुछ लोग पारा शिक्षक बन बैठे.
इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
उमवि अलगडीहा में कार्यरत पारा शिक्षक अमतरो निवासी रामदेव मुसहर, उप्रावि राजोखार में कार्यरत राजोखार निवासी कामदेव साव, उमवि गोबरदाहा में कार्यरत बिरने निवासी मिथिलेश कुमार शर्मा, उमवि तिलैया में कार्यरत तिलैया निवासी सुरेश हेंब्रम, किशुन हेंब्रम, कंदन हेंब्रम, उप्रावि कुरहा में कार्यरत ओड़पोडो निवासी शंकर कुमार राय, उमवि आलमपुर में कार्यरत बिरने निवासी शमशाद हुसैन, उमवि खेसनरो में कार्यरत खेसनरो निवासी मनोहरलाल यादव, उमवि बगदेडीह में कार्यरत बगदेडीह के सुनील दास, उमवि भेलवा में कार्यरत भेलवा निवासी बलवीर कुमार, उमवि घोड़मारो(चरकी) में कार्यरत कामता निवासी मनोज कुमार, उमवि नावाडीह में कार्यरत लोहरपुरा के भागीरथ कुमार दास, उमवि नावाडीह में कार्यरत पंडरिया के मुकेश कुमार.
प्रमाण-पत्र में मिलीं कई त्रुटियां
प्रमाण-पत्रों की जांच के बाद पाया गया कि अक्तूबर 2002 में बहाल रामदेव मुसहर का कविता कुमारी व अगस्त 2003 में बहाल कामदेव साव का प्रमाण पत्र शीतल उरांव नाम से बोर्ड में अंकित था. इसी प्रकार मार्च 2008 में बहाल बलवीर कुमार का प्रमाण-पत्र प्रदीप कुमार मिश्रा, फरवरी 2006 में बहाल मनोज कुमार का प्रमाण पत्र दीपक कुमार एवं मार्च 2008 में बहाल मुकेश कुमार का प्रमाण पत्र भी गुंजन कुमार के नाम से था. इसी प्रकार 2003 में बहाल मिथिलेश कुमार शर्मा के प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर उत्तीर्ण कर दिया गया. वर्ष 2009 में बहाल सुरेश हेंब्रम, किशुन हेंब्रम, कंदन हेंब्रम, शंकर कुमार राय, शमशाद हुसैन, मनोहर लाल यादव, सुनील दास के प्रमाण-पत्र को भी छेड़छाड़ कर बनाया गया था.
बरखास्त होंगे पारा शिक्षक : बीइइओ
गावां के बीइइओ छक्कू लाल मुर्मू ने कहा कि 14 पारा शिक्षकों के प्रमाण-पत्र जाली पाये जाने के बाद उनकी सेवा समाप्ति के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. विभागीय जांच अभी पूरी नहीं हुई है. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत और भी कई पारा शिक्षकों पर भी गाज गिरेगी. थाना प्रभारी बैजू बड़ाइक ने कहा कि बीइइओ के आवेदन पर 14 पारा शिक्षकों पर फरजी प्रमाण-पत्र पर नौकरी करने का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में गावां थाना में कांड संख्या 77/16 दफा 420, 468, 471 व 409 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.