Advertisement
तैमारा घाटी: कार के ऊपर कोयला लदा ट्रक पलटा, दंपती की मौत
शनिवार की सुबह रांची से टाटा जाने के लिए दंपती कार से निकले थे. तैमारा घाटी में पुल के निकट रोड जाम होने के कारण ड्राइवर ने कार रोकी. इतने में पीछे से एक अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक कार पर पलट गया, जिसमें दबने से उनकी मौत हो गयी. दो अन्य लोग सुरक्षित हैं, जबकि […]
शनिवार की सुबह रांची से टाटा जाने के लिए दंपती कार से निकले थे. तैमारा घाटी में पुल के निकट रोड जाम होने के कारण ड्राइवर ने कार रोकी. इतने में पीछे से एक अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक कार पर पलट गया, जिसमें दबने से उनकी मौत हो गयी. दो अन्य लोग सुरक्षित हैं, जबकि ड्राइवर फरार है.
रांची/बुंडू: रांची-टाटा मार्ग पर दशम फॉल थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी में सड़क दुर्घटना में अवकाश प्राप्त इंजीनियर दंपती की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे की है. मृतक का नाम दिनेश प्रसाद मंडल (70 वर्ष) एवं लीला मंडल (65 वर्ष) है. दोनों अशोक नगर (रांची), रोड नंबर चार, क्वाटर नंबर 386 बी के निवासी थे. दशम फॉल थाना में रवीश कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के अनुसार शनिवार की सुबह ओवरब्रिज रांची से इंडिगो सीएस कार (जेएच 05एवाई-6226) पर सवार होकर ड्राइवर सहित पांच लोग टाटा जा रहे थे. तैमारा घाटी में पुल के निकट रोड जाम रहने के कारण गाड़ी खड़ी थी. इतने में पीछे से एक अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक (29ए 3843) कार के ऊपर पलट गया. दंपती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि कार की दायीं ओर बैठे रवीश कुमार सिंह व आगे बैठे सतीश शर्मा बाल-बाल बच गये. घटना के बाद कार और ट्रक के ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ी छोड़ कर भाग गये. इस दौरान रांची-टाटा मार्ग लगभग ढाई घंटे के लिए जाम हो गया. जेसीबी मशीन और क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे से कार को हटा कर शव को निकाला गया.
तैमारा घाटी में एक और सड़क दुर्घटना, तीन की मौत, दो घायल
तैमारा घाटी में शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत हो गयी. शाम छह बजे पुन: उसी जगह से महज 10 कदम की दूरी पर एक और दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. कार को पीछे से मिक्चर मशीन ट्रक (डब्लू बी29 एच3843) ने जोरदार टक्कर मार दी. इसी बीच एक मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गया. कार का पिछला हिस्सा ट्रक में दब गया. कार के पीछे बैठी जमशेदपुर के रिटायर्ड ट्रैफिक डीएसपी एफकेएन कुजूर की पुत्री स्वाति कुजूर आैर नतिनी चाहत की दब कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार चला रहा बेटा आशीष कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगो में घटनास्थल पर एक की मौत हो गयी, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए बुंडू अस्पताल भेजा गया, फिर रिम्स लाया गया. इधर, बुंडू डीएसपी के प्रयास से क्रेन को बुलाया गया और कार में फंसे दोनों मां-बेटी को निकाला गया.
चेन्नई में सड़क दुर्घटना कोकर के युवक की मौत
रांची. चेन्नई में एसआरएम विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक में एक कोकर चौक के समीप रहनेवाला शुभम कुमार है. घायल तीन अन्य छात्रों को अस्पताल में भरती कराया गया है. मृत तीन छात्रों का शव चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल में रखा गया है. पुलिस का कहना है कि कार में छह लोग सवार थे, जिसमें पांच लड़के और एक लड़की थी. वे कार से चेंगलपट्टू से एसआरएम विश्वविद्यालय की ओर जा रहे थे. कार सिद्धार्थ सिंह चला रहा था. कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से ज्यादा थी. मारामलई नगर निगम कार्यालय के पास इनकी कार सड़क के डिवाडर से टकरा गयी. इसके बाद कार हवा में उड़ती हुई सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. बताया जाता है कि सभी अपने दोस्त नीलू का जन्म दिन मना कर पुडुचेरी से लौट रहे थे.
सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम
शनिवार को सुबह सूचना मिलते ही शुभम के घर में कोहराम मच गया. शुभम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. शुभम की बहन भी रो रही थी. घटना की जानकारी जैसे ही दूसरे लोगों को मिली, वे भी परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचने लगे. परिजनों को लोग ढांढस बंधा रहे थे. आसपास के लोगों के अनुसार शुभम डीपीएस से पास आउट होने के बाद इसी साल एसआरएम वश्विवद्यिालय में इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुभम के पिता रोशन कुमार चेन्नई के लिए रवाना हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement