दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्री घायल

ओरमांझी. दड़दाग के समीप लाल बहादुर शास्त्री चौक पर रविवार को सेना के वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक चालक सरनाटोली, चकला निवासी जुगेश्वर महतो व उसकी पुत्री अंशिका कुमारी (पांच वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 6:56 AM
ओरमांझी. दड़दाग के समीप लाल बहादुर शास्त्री चौक पर रविवार को सेना के वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक चालक सरनाटोली, चकला निवासी जुगेश्वर महतो व उसकी पुत्री अंशिका कुमारी (पांच वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में जुगेश्वर महतो की मौत हो गयी.
अंशिका की हालत नाजुक बतायी जाती है. जुगेश्वर झारखंड पब्लिक स्कूल, मनातू में शिक्षक था. वह पुत्री को लेकर सामान खरीदने ब्लॉक चौक आ रहा था. पुलिस ने सेना के वाहन (जेएच02जे-2985) व बाइक (जेएच01एफ-8769) को जब्त कर लिया है. जुगेश्वर के शव को मेदांता के मर्चरी में रखा गया है. इधर, घटना के बाद से जुगेश्वर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version