तीन हजार लोग जायेंगे ट्राइबल कार्निवाल में

रांची : केंद्र सरकार के जनजातीय मामलों का मंत्रालय नेशनल ट्राइबल कार्निवाल आयोजित कर रहा है. दिल्ली में 25 से 28 अक्तूबर तक होनेवाले इस कार्निवाल में देश भर के जनजातीय लोग व कलाकार हिस्सा लेंगे. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड से तीन हजार लोग दिल्ली जायेंगे. इन्हें वहां ले जाने के लिए तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 6:57 AM
रांची : केंद्र सरकार के जनजातीय मामलों का मंत्रालय नेशनल ट्राइबल कार्निवाल आयोजित कर रहा है. दिल्ली में 25 से 28 अक्तूबर तक होनेवाले इस कार्निवाल में देश भर के जनजातीय लोग व कलाकार हिस्सा लेंगे. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड से तीन हजार लोग दिल्ली जायेंगे. इन्हें वहां ले जाने के लिए तीन विशेष ट्रेन रांची, जमशेदपुर व जसीडीह से 23 अक्तूबर की शाम रवाना होगी. झारखंड के करीब 160 कलाकार भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, दिल्ली में कार्यक्रम का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.
मूलत: जानजातीय कला व संस्कृति की प्रस्तुति वाले इस आयोजन के दौरान जनजातीय कलाकारों द्वारा लाइव म्यूजिक व डांस का कार्यक्रम भी होगा. इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के अलावा कुछ अायोजन प्रगति मैदान में भी होने हैं. राज्य स्तर पर भी इसकी तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version