profilePicture

गोलीकांड के विरोध में आप ने प्रतिरोध मार्च निकाला

रांची : गोला व बड़कागांव गोली कांड के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने रांची में प्रतिरोध मार्च निकाला. पार्टी कार्यकर्ता जिला स्कूल मैदान से शहीद चौक होते हुए राजभवन पहुंचे. मार्च का नेतृत्व पार्टी के दिल्ली विधायक सह झारखंड प्रभारी संजीव झा ने किया.श्री झा ने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था का हवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 6:58 AM
रांची : गोला व बड़कागांव गोली कांड के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने रांची में प्रतिरोध मार्च निकाला. पार्टी कार्यकर्ता जिला स्कूल मैदान से शहीद चौक होते हुए राजभवन पहुंचे. मार्च का नेतृत्व पार्टी के दिल्ली विधायक सह झारखंड प्रभारी संजीव झा ने किया.श्री झा ने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था का हवाला देकर फायरिंग को सही ठहरा रही है.
बड़ी कंपनियों को जमीन दिलाने के लिए किसानों व रैयतों पर गोली चला रही है. निर्दोष ग्रामीणों की जान ली जा रही है. पार्टी इसका विरोध करती है. इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये सहायता व एक-एक व्यक्ति को नौकरी देने, गोलीकांड की जांच हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने, किसानों की सहमति के बगैर जमीन अधिग्रहण नहीं करने व भूमि अधिग्रहण के लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने की मांग की गयी. मौके पर राजन सिंह, संजीत, पवन पांडेय, शैलेंद्र सिंह, अनिल झा, बसंत हेतमसरिया, प्रेम कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version