लोहार को अनुसूचित जनजाति की सुविधा बहाल करने की मांग
रांची : मेन रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में झारखंड लोहार संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से लोहारों की स्थिति पर चर्चा करते हुए लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति की सुविधा बहाल कराने पर जोर दिया गया. मोरचा के मुख्य संयोजक डॉ आरएन […]
रांची : मेन रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में झारखंड लोहार संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से लोहारों की स्थिति पर चर्चा करते हुए लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति की सुविधा बहाल कराने पर जोर दिया गया.
मोरचा के मुख्य संयोजक डॉ आरएन शर्मा ने कहा कि लोहार जाति पूर्व से ही अनुसूचित जनजाति में हैं, लेकिन लिपिकीय भूल की वजह से लोहार को सुविधा नहीं मिल रही है और उनकी स्थिति बदतर हाेती जा रही है. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आये संयोजक, सह संयोजक के साथ श्रीकांत शर्मा, राकेश शर्मा, गणेश ठाकुर, मनोज विश्वकर्मा सहित कई सदस्य बैठक में शामिल हुए.