Advertisement
लोकतंत्र में वोट का महत्व समझना होगा
विचार गोष्ठी. तैलिक साहू सभा युवा प्रकोष्ठी के कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद ने कहा रांची : तैलिक साहू सभा युवा प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को ग्रैंड अोकेजन बैंक्वेट में विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर तैलिक साहू सभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित साहू ने सदान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष […]
विचार गोष्ठी. तैलिक साहू सभा युवा प्रकोष्ठी के कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद ने कहा
रांची : तैलिक साहू सभा युवा प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को ग्रैंड अोकेजन बैंक्वेट में विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर तैलिक साहू सभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित साहू ने सदान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को बुके अौर मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
इसके अलावा कोडरमा की सुशीला देवी, बोकारो के लक्ष्मण नायक, चतरा के नवीन साहू, अनिता देवी, हीरालाल, आलोक कुमार, गौतम कुमार, मनोज कुमार, सहीश साह, बलदेव महतो, हीरा साहू, दयानंद साहू को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड सदान बहुल राज्य है पर केंद्र सरकार व केंद्रीय नेता झारखंड को एक खास समुदाय का समझते हैं. इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि समय के साथ समाज को भी बदलने की जरूरत है. लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझना होगा. उन्होंने कहा कि तेली समाजसहित सदान समुदाय के अन्य वर्ग को भी वोट का महत्व समझना होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी खास राजनीतिक पार्टी का वोट बैंक बनने से सदान समुदाय को बचना होगा. तैलिक साहू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित साहू ने तेली समाज ट्रस्ट के गठन करने की बात कही. उन्होंने कार्यकारिणी का भी विस्तार किया. सुशीला देवी ने समाज की कुरीतियों को दूर करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement