बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी

रांची : राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष जस्टिस आरके मरेठिया ने कहा है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास आज की आवश्यकता है. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा द्वारा बच्चों के संपूर्ण विकास को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. यह अपने आप में अनोखा है. वे कांके रोड स्थित डीएवी आकाश पब्लिक स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 7:02 AM
रांची : राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष जस्टिस आरके मरेठिया ने कहा है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास आज की आवश्यकता है. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा द्वारा बच्चों के संपूर्ण विकास को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. यह अपने आप में अनोखा है.
वे कांके रोड स्थित डीएवी आकाश पब्लिक स्कूल में संस्था द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
जस्टिस मरेठिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवावस्था में ही दुनिया को नयी दिशा दी थी. स्वामी जी ने 40 वर्ष की आयु में विश्व भर के युवाओं में प्रेरणा भरने का काम किया था. मौके पर विनोद गड्यान ने भी अपने विचार रखे. 13 अक्तूबर से चल रहे उक्त शिविर में 10 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर संस्था के संगठक मुकेश, राजेश अग्रवाल, सुरेश प्रसाद, नमिता पांडेय, अभिषेक, गौरव, माधव, मिनाक्षी, अक्षय प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version