हरमूवासियों ने चार घंटे जाम की सड़क

प्रदर्शन. कचरा ट्रांसफर स्टेशन से फैली गंदगी पर फूटा लोगों का गुस्सा रांची : बड़ी संख्या में लोगों ने रविवार सुबह हरमू बिजली सब-स्टेशन के पीछे फल मंडी जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. यह प्रदर्शन हरमू हाउसिंग सेक्टर-6 (एच) आवासीय समिति के बैनर तले हुआ. लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क को जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 7:06 AM
प्रदर्शन. कचरा ट्रांसफर स्टेशन से फैली गंदगी पर फूटा लोगों का गुस्सा
रांची : बड़ी संख्या में लोगों ने रविवार सुबह हरमू बिजली सब-स्टेशन के पीछे फल मंडी जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. यह प्रदर्शन हरमू हाउसिंग सेक्टर-6 (एच) आवासीय समिति के बैनर तले हुआ. लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा. उनकी मांग थी कि यहां से कचरा ट्रांसफर स्टेशन हटाया जाये. जाम सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक चला.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि एक अोर सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी अोर क्षेत्र में गंदगी फैली हुई है. उनका आरोप था कि यहां कचरा गिराये जाने से काफी बदबू फैल रही है, जिससे लोगों का रहना मुहाल हो गया है. मच्छर-मक्खियों और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप है सो अलग. बदबू के कारण उनके घर कोई आना नहीं चाहता है. नगर निगम को कई बार इसे हटाने का आग्रह किया गया, इसके बावजूद इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है.
समिति ने चेतावनी दी कि यदि अब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आनेवाले दिनों में अौर जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान समिति के सचिव सदन प्रजापति, सुधीर प्रसाद, रतन गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, संजय भारती, परिमल जी, अरुण वर्णवाल, बबलू सिन्हा, चंदन कुमार सिंह, ब्रज मोहन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version