गोमिया में पुल उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम
रांची/गोमिया. गोमिया और हजारीबाग को जोड़नेवाली कोनार नदी पर बने नेरकी पुल को उड़ाने की नक्सली साजिश पुलिस ने विफल कर दी है. सोमवार की रात करीब आठ बजे नक्सली द्वारा पुल के समीप एक बोरे में रखे गये 188 पीस जिलेटिन बरामद किये गये हैं. एसपी वाइएस रमेश और सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट […]
रांची/गोमिया. गोमिया और हजारीबाग को जोड़नेवाली कोनार नदी पर बने नेरकी पुल को उड़ाने की नक्सली साजिश पुलिस ने विफल कर दी है. सोमवार की रात करीब आठ बजे नक्सली द्वारा पुल के समीप एक बोरे में रखे गये 188 पीस जिलेटिन बरामद किये गये हैं. एसपी वाइएस रमेश और सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट अखिलेश सिंह के निर्देश पर चलाये गये सर्च अभियान में यह सफलता मिली.
अभियान में एएसपी संजय कुमार, सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट संजय चौधरी के अलावा पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. क्षेत्र में लगातार हुई नक्सली घटनाओं के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया था.
रेल पटरी उड़ानेवाला उग्रवादी पकड़ाया
खलारी व मैकुलस्कीगंज के समीप रेल पटरी उड़ाने के आरोपी पीएलएफआइ सदस्य रवींद्र गंझु को पुलिस ने हिरासत में लिया है़ उसने अपराध स्वीकार कर लिया है़ उसने पुलिस को बताया है कि बम को बैटरी से कनेक्ट कर पटरी को उड़ा दिया था़ उसकी मंशा ट्रेन को उड़ा कर अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इधर, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है़ गौरतलब है कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत सीआइसी सेक्सन के खलारी तथा मैकलुस्कीगंज स्टेशन के बीच शनिवार की रात पोल संख्या 158/15 के निकट उग्रवादियों ने रेल स्लीपर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. रविवार की सुबह रेल प्रबंधन काे इसकी जानकारी मिली़