अभूतपूर्व होगी आदिवासी आक्रोश महारैली : मोरचा

रांची: झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा के संयोजक डाॅ करमा उरांव, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की व प्रेमशाही मुंडा ने कहा है कि 22 अक्तूबर की आदिवासी आक्रोश महारैली अभूतपूर्व होगी़ यह रैली मोरहाबादी मैदान में होगी, जो हमारे पूर्वजों की है़ इसमें आदिवासी समाज उन पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आक्रोश प्रकट करेगा़ लाखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:24 AM
रांची: झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा के संयोजक डाॅ करमा उरांव, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की व प्रेमशाही मुंडा ने कहा है कि 22 अक्तूबर की आदिवासी आक्रोश महारैली अभूतपूर्व होगी़ यह रैली मोरहाबादी मैदान में होगी, जो हमारे पूर्वजों की है़ इसमें आदिवासी समाज उन पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आक्रोश प्रकट करेगा़ लाखों लोग जुटेंगे़ वे बुधवार को एलदहातू स्थित आनंद मंगल बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे़ इसमें निर्णय लिया गया कि महारैली में लोगों की सुविधा के लिए 500 वोलेंटियर्स तैनात रहेंगे़ .

आदिवासी समाज की ओर से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जायेगी़ लोगों से अपील की गयी कि वे अपने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हो़ं बैठक में प्रकाश उरांव, शिवा कच्छप, दिनेश उरांव, अजय तिर्की, अभय भुटकुंवर, प्रवीण उरांव, वीरेंद्र भगत, निरंजना हेरेंज टोप्पो, दर्शन गंझू, सत्येंद्र सिंह, जीता उरांव, सोमा मुंडा, रायमनी मुंडा, कृष्णा मुंडा, सुनील मुर्मू, अनीता गाड़ी, राज उरांव, चिलगु कच्छप, लालू लकड़ा सत्येंद्र भगत, जय सिंह मुंडा व अन्य शामिल थे़.

Next Article

Exit mobile version