हालांकि शीतकालीन सत्र को लेकर अभी तक तिथि तय नहीं की गयी है. प्रयास किया जा रहा है कि कम से कम पांच दिनों का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाये. इधर, सरकार की ओर से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन पर पुनर्विचार किया जा रहा है. नये सिरे से ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है. अगर इस पर सहमति बन गयी तो शीतकालीन सत्र में इसका बिल लाया जा सकता है.
नवंबर के तीसरे सप्ताह में शीतकालीन सत्र संभव, आ सकता है संशोधन बिल
रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में हो सकता है. सूत्रों के अनुसार इस बार बजट सत्र पहले करना है. इस वजह से शीतकालीन सत्र को नवंबर माह में ही करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि शीतकालीन सत्र को लेकर अभी तक तिथि तय नहीं की गयी है. प्रयास […]
रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में हो सकता है. सूत्रों के अनुसार इस बार बजट सत्र पहले करना है. इस वजह से शीतकालीन सत्र को नवंबर माह में ही करने की तैयारी की जा रही है.
कैबिनेट की बैठक कल
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार को चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. इसमें कई मुद्दों पर विचार किया जायेगा. यह जानकारी मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है