प्रेशर हॉर्न लगे बड़े वाहनों की हुई चेकिंग, 18 हजार जुर्माना वसूला
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों की चेकिंग की. लोआडीह के आगे दुर्गा सोरेन चौक (नामकुम पुल के समीप) पर दिन के 2: 30 बजे से 3: 30 बजे तक चेकिंग अभियान चला. इस दौरान एक घंटे में 18 बसों की जांच की गयी. उन सभी बसों का प्रेशर हॉर्न […]
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों की चेकिंग की. लोआडीह के आगे दुर्गा सोरेन चौक (नामकुम पुल के समीप) पर दिन के 2: 30 बजे से 3: 30 बजे तक चेकिंग अभियान चला. इस दौरान एक घंटे में 18 बसों की जांच की गयी. उन सभी बसों का प्रेशर हॉर्न निकाल कर उनसे 18 हजार रुपये जुर्माना वूसला गया़ .
चेकिंग अभियान में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, ट्रैफिक (लालपुर थाना) प्रभारी खुर्शीद आलम व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे़ डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि उन्हें प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण के संबंध में बार-बार शिकायत मिल रही थी़ उसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बड़े वाहनों की चेकिंग की गयी़ शीघ्र ही दोपहिया वाहन, निजी चार पहिया वाहनों में भी प्रेशर हॉर्न की चेकिंग की जायेगी़.
इधर, बुधवार को पूरे शहर में हुए चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 1.46 लाख रुपये जुर्माना वसूला.
बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो की देखरेख में लालपुर चौक में बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलानेवालों की चेकिंग की गयी़ इस दौरान कई लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में भी पकड़ा गया़ सभी को जुर्माना वसूलने के बाद ही छोड़ा गया.् दूसरी ओर ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह की देखरेख में धुर्वा चाैक पर डीएसपी आरपी किशोर ने दोपहिया वाहनों की चेकिंग की और उनसे जुर्माना वसूला़.