16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स को विश्वविद्यालय बनाने की तैयारी

रांची: राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रिम्स काे विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की तैयारी की जा रही है. प्रबंधन मेडिकल कॉलेज से विश्वविद्यालय बनने के मानकों को तैयार करने में जुट गया है. रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में सीनियर डॉक्टर इस प्रस्ताव को तैयार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार विद्यालय का ढ़ाचा तैयार […]

रांची: राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रिम्स काे विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की तैयारी की जा रही है. प्रबंधन मेडिकल कॉलेज से विश्वविद्यालय बनने के मानकों को तैयार करने में जुट गया है. रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में सीनियर डॉक्टर इस प्रस्ताव को तैयार कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार विद्यालय का ढ़ाचा तैयार होने के बाद इसे रिम्स शासी परिषद की बैठक में रखा जायेगा. अगले माह होनेवाली बैठक में यह प्रमुख एजेंडा होगा. शासी परिषद में विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद इसे स्वास्थ्य विभाग व राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. इस प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद रिम्स को विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जायेगा.
रिम्स के डाॅक्टर बनेंगे वीसी व रजिस्ट्रार : विश्वविद्यालय बनने के बाद रिम्स में डॉक्टर वीसी, प्रो-वीसी, रजिस्ट्रार व पूरी फैकल्टी होगी. विश्वविद्यालय का अपना भवन होगा.एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने व उसका पालन करने का अधिकार होगा. रिम्स को ही परीक्षा लेने, कॉपी के मूल्यांकन करने से लेकर व रिजल्ट निकालने का अधिकार मिल जायेगा.
कई मेडिकल संस्थानों को मिला है विवि का दर्जा
देश के कई मेडिकल संस्थानों काे विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है. रिम्स प्रबंधन उसी का हवाले देते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा. यह बताया जायेगा कि विश्वविद्यालय का दर्जा होने पर रिम्स को कई निर्णय लेने की स्वतंत्रता होगी. परीक्षा का शिड्यूल तय करने व रिजल्ट देने के लिए रांची विश्वविद्यालय पर निर्भर नहीं रहना होगा.
विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव तो है, लेकिन यह लंबी प्रक्रिया है. प्रस्ताव को रिम्स की शासी परिषद की आगामी बैठक में रखेंगे. सहमति मिली तो इसे सरकार को भेजा जायेगा. कैबिनेट की अनुमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें