चार महीनों में गांवों में बनेगी 6000 किमी सड़क : नीलकंठ
रांची. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अगले चार महीनों में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में छह हजार किमी सड़क का निर्माण पूरा कर दिया जायेगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 2019 तक हर गांव में पक्की सड़क होगी. वे गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर […]
रांची. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अगले चार महीनों में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में छह हजार किमी सड़क का निर्माण पूरा कर दिया जायेगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 2019 तक हर गांव में पक्की सड़क होगी. वे गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
श्री मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए काम कर रही है. गुजरे ढाई वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 16,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया हैं.
इस वजह से कार्य करने वाले 25 डिविजनों को बढ़ा कर 47 किया गया है. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए सरकार ने 8600 किलोमीटर सड़क की डीपीआर तैयार की है. इसमें से 2500 किलोमीटर सड़क के निर्माण की स्वीकृति केंद्र ने प्रदान कर दी है. मौके पर मंत्री ने जीपीडीपी पर आधारित dashboard.jharkhand.gov.in/panchaytiraj वेबसाइट की लांचिंग भी की. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ग्रामीण कार्य मामले विभाग के सचिव अरुण कुमार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.