सूचना आयुक्तों ने मुख्य सचिव की तरह नये वेतनमान की मांग की
रांची. सूचना आयुक्तों ने सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में मुख्य सचिव को दिये जाने वाले नये वेतनमान के बराबर वेतनमान देने की मांग की है. इस सिलसिले में सूचना आयुक्तों ने महालेखाकार को पत्र लिखा है. सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी और पीआर दास ने संयुक्त रूप से महालेखाकार को पत्र लिखा […]
रांची. सूचना आयुक्तों ने सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में मुख्य सचिव को दिये जाने वाले नये वेतनमान के बराबर वेतनमान देने की मांग की है. इस सिलसिले में सूचना आयुक्तों ने महालेखाकार को पत्र लिखा है.
सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी और पीआर दास ने संयुक्त रूप से महालेखाकार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि सूचना आयुक्तों के लिए निर्धारित वेतन भत्ता नियमावली में मुख्य सचिव के समान वेतन देने का प्रावधान तय किया गया है.
राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान की अनुशंसाओं के आलोक में मुख्य सचिव समेत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए नया वेतन परची जारी किया है. इस बात के मद्देनजर सूचना आयुक्तों ने भी इसी के अनुरूप अपने लिए भी नया वेतन परची जारी करने की मांग महालेखाकार से की थी. महालेखाकार की ओर से बताया गया है कि अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए नये वेतनमान के तहत परची जारी करने का आग्रह किया गया था. इसलिए सिर्फ उन्हें ही परची जारी किया गया है.