आजसू कार्यकर्ता मुंह पर काले कपड़े बांधे हुए थे. मौन प्रदर्शन के पश्चात महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर आम जनता से मनमाने ढंग से पैसा लिया जाता है.
जिम्मेवारी के नाम पर प्रबंधन अपना मुंह मोड़ लेता है. प्रशासन ऐसे अस्पताल संचालक और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे. प्रदर्शन में मृतक सुमन के परिजन टीना शाहदेव, नीलम सिन्हा, बबलू शाहदेव और संदीप सिंह ने कहा कि सुमन को अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही ने मार दिया. इस दौरान ललित ओझा, अंचल किंगर, ज्ञान सिन्हा, मनीष सिंह, सुनील यादव, रवि मुंडा, शहजाद अालम, मो इमरान, राहुल सिन्हा, निक्की शर्मा, अमन सिंह चौहान, चंदन यादव, नीरज यादव, सन्नी सिंह, नरेश पंडित, राहुल शर्मा, विवेक सिंह व अन्य उपस्थित थे.