प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण समारोह आज

रांची. प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता की विजेता समिति को 21 अक्तूबर को सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर पूजा कमेटी मिलन सह पुरस्कार वितरण समारोह सिरमटोली चौक स्थित मेपलवुड होटल में अपराह्न साढ़े चार बजे से होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह तथा सम्मानित अतिथि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 12:56 AM
रांची. प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता की विजेता समिति को 21 अक्तूबर को सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर पूजा कमेटी मिलन सह पुरस्कार वितरण समारोह सिरमटोली चौक स्थित मेपलवुड होटल में अपराह्न साढ़े चार बजे से होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह तथा सम्मानित अतिथि के रूप में प्रतियोगिता की जज डॉ महुआ माजी, विनय अग्रवाल, विकास सिंह, वेद मिनोचा, अमिताभ मुखर्जी व राजश्री प्रसाद मौजूद रहेंगे.

विजेता समिति का नाम बंद लिफाफे में है, जिसे कार्यक्रम के दौरान ही खोला जायेगा. मालूम हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात खबर व बाह्य जजों की टीम द्वारा शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया गया था. निरीक्षण तथा आम लोगों द्वारा किये गये एसएमएस व ह्वाट्सएप की वोटिंग के आधार पर विजेताअों का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version