सीएनटी-एसपीटी एक्ट की मूल भावना से छेड़छाड़ नहीं की गयी

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के तहत राज्य में जमीन की खरीद-बिक्री करने की ताकत किसी को नहीं है. ऐसा करनेवाला कोई शख्स या दलीय नेता यहां नहीं जन्मा है. कुछ राजनीतिक दल के लोग जनता को बरगला रहे हैं. सरकार ने सीएनटी एक्ट की मूल भावना में किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 12:56 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के तहत राज्य में जमीन की खरीद-बिक्री करने की ताकत किसी को नहीं है. ऐसा करनेवाला कोई शख्स या दलीय नेता यहां नहीं जन्मा है. कुछ राजनीतिक दल के लोग जनता को बरगला रहे हैं. सरकार ने सीएनटी एक्ट की मूल भावना में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की है. सारी प्रक्रियाओं को आसान किया गया है. राज्य जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की बैठक में भी इस पर सहमति ली गयी है. मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को झारखंड आइएएस ऑफिसर्स ‌वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय दीपावली मेले का उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर कुछ विकास विरोधी लोग गलत संदेश प्रसारित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी 30 लाख परिवारों को बिजली नहीं मिली है. सरकार 258 बिजली सब स्टेशन ग्रिड बनायेगी. गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल आदि सुविधा दी जायेगी. इसके लिए जमीन की आवश्यकता है. जमीन का अधिग्रहण भी ग्रामसभा की मंजूरी के बाद हो सकेगा. इसका मुआवजा भी चार महीने में पूरा होगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, सभी राज्य का संपूर्ण विकास संभव होगा. उन्होंने कहा कि त्योहारों में हमें अपनी संस्कृति और परंपरा को नहीं भूलना चाहिए.
मिट्टी के दीये जलायें
मुख्यमंत्री ने मेले के आयोजकों को दीपावली के पहले इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि दीपावली पर ऐसी जगह दीये जलायें, जहां अंधेरा है. गरीबों के घर में भी दीपावली मने, इसका प्रयास हम सब करें. इस साल हमें स्वदेशी को बढ़ावा देने का संकल्प लेना है. कुम्हार के बनाये दीये और महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार मोमबत्ती आदि की ही खरीदारी करें. उन्होंने अंजीत कुमार को 1.45 लाख रुपये और सीएल एडुकेट लिमिटेड को 34,230 रुपये का चेक दिया.

मेले में घरेलू साज-सज्जा से जुड़ी सामग्री, पटाखे, मिट्टी के दीये, हस्त निर्मित कपड़े और अन्य सजावटी वस्तुएं, विभिन्न स्टॉल पर उपलब्ध हैं. मेले में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. जेसोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय ने बताया कि मेले में कुल 221 स्टॉल लगाये गये हैं. कालीन, कपड़े, रसोई की जरूरत के समान के अलावा दोपहिया समेत अन्य वाहनों के स्टॉल लगाये गये हैं. मेला आम लोगों के लिए सुबह 11.00 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. प्रवेश टिकट लेकर लोग मेला परिसर में जा सकते हैं. मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी रुकमणि देवी, गृह सचिव एनएन पांडेय, प्रधान सचिव संजय कुमार, सुनील वर्णवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version