चार अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी
रांची: झारखंड संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के तत्वावधान में स्थायी संबद्धता प्राप्त 55 डिग्री कॉलेजों में शनिवार को भी हड़ताल जारी रही. शनिवार को हड़ताल का 55वां व आमरण अनशन का तीसरा दिन था. अनशन पर बैठे चार शिक्षकों की तबीयत खराब होने पर पुलिस ने उन्हें चिकित्सक की सलाह पर जबरन सदर अस्पताल में […]
रांची: झारखंड संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के तत्वावधान में स्थायी संबद्धता प्राप्त 55 डिग्री कॉलेजों में शनिवार को भी हड़ताल जारी रही. शनिवार को हड़ताल का 55वां व आमरण अनशन का तीसरा दिन था. अनशन पर बैठे चार शिक्षकों की तबीयत खराब होने पर पुलिस ने उन्हें चिकित्सक की सलाह पर जबरन सदर अस्पताल में भरती करा दिया.
अनशनकारी प्रो संजय कुमार केसरी, प्रो मजीद नदीम, विनोद कुमार द्विवेदी व महावीर प्रसाद कुशवाहा का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रो एलबी प्रसाद, मुकुल प्रसाद सिंह, कपिल देव सिंह, उदय शंकर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रो भाष्कर मनुवंश व प्रो विजय दुबे का अनशन जारी है. उनके समर्थन में सैकड़ों शिक्षक भी धरना पर बैठे हैं. शिक्षकों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश देने के बाद भी सरकार की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया.
राजभवन के समीप अनशन स्थल पर पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा में मामले पर चर्चा हुई थी, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. सरकार शीघ्र कॉलेजकर्मियों की मांगों पर कार्रवाई करे. श्री सिंह ने हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन शिक्षकों ने कहा कि अंगीभूतिकरण के अलावा किसी भी आश्वासन पर महासंघ पीछे नहीं हटेगा. उल्लेखनीय है कि कॉलेजों के अंगीभूतीकरण व घाटानुदान देने की मांग को लेकर महासंघ 16 दिसंबर से हड़ताल पर है.