युवक की बड़कागांव में पिटाई विरोध में आरोपी के घर पर हमला

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर स्थित एक घर में घुस कर शुक्रवार की देर रात रंजीत शर्मा ने सहयोगियों के साथ मिल कर महिलाओं और युवकों की पिटाई कर दी. घटना में लव कुमार शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, निशिकांत, अमन कुमार, अर्पण कुमारी, सरस्वती देवी किरण देवी घायल हो गये. सभी एक ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 7:16 AM

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर स्थित एक घर में घुस कर शुक्रवार की देर रात रंजीत शर्मा ने सहयोगियों के साथ मिल कर महिलाओं और युवकों की पिटाई कर दी. घटना में लव कुमार शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, निशिकांत, अमन कुमार, अर्पण कुमारी, सरस्वती देवी किरण देवी घायल हो गये. सभी एक ही परिवार के हैं.

घायलों को इटकी रोड स्थित जसलोक अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में शनिवार को पंडरा ओपी में शिकायत की गयी है. घायल देव कुमार शर्मा ने बताया कि वह पिछले पांच फरवरी को हजारीबाग के बड़कागांव में एक लड़के का छेका करने गया था. रंजीत शर्मा का भाई प्रेम बतौर चालक उसके साथ गया था. छेका के बाद प्रेम कुमार ने नशे का कुछ खा लिया.

नशे में वह गाड़ी लेकर दूसरे गांव में चला गया. वहां गांव वालों से बकझक हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी छह फरवरी को प्रेम के भाई और पिता को मिली. दोनों हजारीबाग पहुंचे और प्रेम को लेकर रांची पहुंचे. प्रेम ने भी कहा कि उसे गांव वालों ने ही पीटा है. बाद में प्रेम ने परिजनों को बताया कि लव सहित अन्य लोग रांची से उसका अपहरण कर हजारीबाग ले गये थे. वहीं उसके साथ मारपीट की गयी. इसी विरोध में प्रेम के भाई रंजीत शर्मा ने अपने सहयोगियों से साथ मिल कर लव कुमार शर्मा के घर पर हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version