झारखंड में पिछले 27 दिनों में बीएसएनएल से जुड़े 87,992 नये ग्राहक
झारखंड के लोगों ने बीएसएनएल पर जताया भरोसा. हर दिन झारखंड में लगभग 3259 ग्राहक जुड़ रहे हैं. जून माह में कुल 6,669 नये ग्राहक कंपनी से जुड़े थे.
राजेश कुमार, रांची.
निजी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से बढ़ायी गयी टैरिफ आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है. यही वजह है कि एक बार फिर लोगों ने बीएसएनएल का रुख किया है. पिछले 27 दिनों में झारखंड में 87,992 नये ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े. हर दिन झारखंड में लगभग 3,259 ग्राहक बीएसएनएल से जुड़ रहे हैं. वहीं, जून माह में कुल 6,669 नये ग्राहक कंपनी से जुड़े थे. नये उपभोक्ताओं के ग्रोथ की बात करें, तो पिछले माह की तुलना में 1,219 प्रतिशत का ग्रोथ है.20,873 उपभोक्ता निजी कंपनियों से आये
इस अवधि के दौरान झारखंड में 20,873 उपभोक्ताओं ने निजी कंपनियों का साथ छोड़ कर बीएसएनएल में सिम पोर्ट कराया है. जबकि, जून में दूसरी कंपनियों से बीएसएनएल में आनेवाले ग्राहकों की संख्या सिर्फ 786 थी. इसमें भी लगभग 2,555 प्रतिशत का ग्रोथ है.यह है कारण
बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण यह है कि निजी कंपनियों ने टैरिफ बढ़ा दी है. साथ ही कंपनी धीरे-धीरे 4जी का कवरेज लगातार बढ़ा रही है.बोले अधिकारी
निजी कंपनियों ने टैरिफ में वृद्धि की है. साथ ही बीएसएनएल धीरे-धीरे 4जी का नेटवर्क बढ़ा रहा है. यही कारण है कि लोगों का बीएसएनएल के प्रति झुकाव बढ़ा है.
संजय कुमार, सीजीएम, बीएसएनएल, झारखंड सर्किलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है