शहीद स्मरण दिवस: शहीदों के परिजन किये गये सम्मानित

रातू: रांची जिला पुलिस बल व सीआरपी के तत्वावधान में रातू में शहीद संस्मरण दिवस का आयोजन हुआ. मौके पर मध्य विद्यालय बानापीड़ी में आयोजित कार्यक्रम में 17 जनवरी 2009 को मनिका में बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद कार्तिक उरांव के माता-पिता को डीएसपी संदीप गुप्ता ने शॉल देकर सम्मानित किया. समाजसेवी वीरेंद्र भगत, पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 12:47 AM
रातू: रांची जिला पुलिस बल व सीआरपी के तत्वावधान में रातू में शहीद संस्मरण दिवस का आयोजन हुआ. मौके पर मध्य विद्यालय बानापीड़ी में आयोजित कार्यक्रम में 17 जनवरी 2009 को मनिका में बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद कार्तिक उरांव के माता-पिता को डीएसपी संदीप गुप्ता ने शॉल देकर सम्मानित किया. समाजसेवी वीरेंद्र भगत, पुलिस निरीक्षक आमोद नारायण सिंह, मुखिया सोनी भगत, ज्योति देवी, रीता भगत, आरबीएन सिंह सहित स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये. वहीं केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सीएन राज हाइस्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जहां विधायक नवीन जायसवाल, प्रमुख सुरेश मुंडा, जिप सदस्य अलोक उरांव ने स्कूल से शिक्षा प्राप्त करनेवाले करकटा मालसिरिंग के शहीद दिनेश भगत (21 जनवरी 2001) व सेमरा रांची के महावीर महली (13 मई 1984) की पत्नी को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर हुसे उरांव, जेम्स बोन खलखो, कृष्णा भगत, राहुल कुमार सहित शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.
मांडर. शहीद सम्मान दिवस पर महुआजाड़ी व सरगांव ग्राम के शहीद पुलिसकर्मी सोमरा उरांव व करमा उरांव को श्रद्धांजलि दी गयी. दोनों सात अप्रैल 2004 को चाईबासा में उग्रवादियों द्वारा किये गये बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हुए थे. पैतृक गांव महुआजाड़ी व सरगांव मुरजूली स्थित स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में सोमरा उरांव की विधवा सुनीता उरांव व करमा उरांव की विधवा चरिया सुरेखा खलखो को सम्मानित किया गया. स्कूली बच्चों को शहीद की जीवनी व उनके शहीद होने की घटना से अवगत कराया गया. स्कूल में उनका चित्र भी लगाया गया. मौके पर मुखिया ज्योति केरकेट्टा, शंकर उरांव, राजू सिन्हा, आदित्य, मोहन मिश्रा, रवींद्र कुमार, बबीता, सुषमा कुजूर, सजीब अंसारी, शमीमा अंसारी, बंधु उरांव, चंपा उरांव सहित चाईबासा पीसीआर के सअनि प्रकाश हेंब्रम, मांडर के अनि केपी सिंह, सअनि रामदयाल महतो आदि मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी. साहेर पंचायत के डुमर टोली ग्राम स्थित उत्क्रमित प्रावि में डुमरटोली के शहीद जवान शिवनाथ मिंज को श्रद्धांजलि दी गयी. डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शिवनाथ विधायक सह मंत्री रमेश सिंह मुंडा की सुरक्षा में थे. नौ जुलाई 2008 को माओवादियों के हमले में विधायक सहित शिवनाथ शहीद हो गये थे. संचालन थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने किया. अधिवक्ता सह पत्रकार केशव कुमार भगत ने गांव के विद्यालय में शहीद की तसवीर लगाने का प्रस्ताव रखा. कार्यक्रम में शहीद की पत्नी ममता मिंज, पिता सोमा उरांव व माता फूलो देवी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर शहीद के भाई विश्वनाथ उरांव, कृष्णा उरांव, बेटी ज्योति प्रिय मिंज, बेटा प्रियांशु मिंज, प्रधानाध्यापिका वीणा कच्छप, शत्रुघ्न महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
इटकी. रानीखंटगा स्थित जुवेल लकड़ा उवि प्रांगण में शहीद सीआरपीएफ जवान राम लखन बड़ाइक की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. बल के 133 बटालियन के सअनि सुमेर सिंह नेगी ने शुक्रवार को यह घोषणा की. बल द्वारा विद्यालय में आयोजित पुलिस स्मरण दिवस कार्यक्रम में उपस्थित शहीद के पुत्र अजय कुमार बड़ाइक को सम्मानित करते हुए नियमानुसार सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया. कर्रा प्रखंड के कदली गांव के रहनेवाले रामलखन बड़ाइक ने अपनी शिक्षा जुवेल लकड़ा उवि से पूरी की थी. बल के 84वीं बटालियन में सेवा के दौरान 1992 में पंजाब के फरीदकोट में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे. कार्यक्रम में हवलदार रणवीर सिंह, राजेश्वर महतो, प्रधानाध्यापक थॉमस केरकेट्टा, हाजी महमूद अंसारी, भुनेश्वर प्रसाद कश्यप, लाल बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह, अलारेन रानी डुंगडुंग समेत अन्य मौजूद थे.
बेड़ो. करमचंद भगत कॉलेज के सभागार में शहीद नगवा उरांव (रोगाडीह, पतराटोली) को श्रद्धांजलि दी गयी. पुत्र अनुग्रह कुजूर को शॉल देकर सम्मानित किया गया. इधर एसएस प्लस टू उवि के छात्र शहीद गोपाल लकड़ा (चचगुरा, इटकी) को भी श्रद्धांजलि दी गयी. इनकी पत्नी को शॉल अोढ़ा कर सम्मानित किया गया. नगवा उरांव 1996 में त्रिपुरा में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान जबकि गोपाल लकड़ा 2005 में लातेहार में उग्रवादियों के बम विस्फोट में शहीद हो गये थे. बीडीअो ने शहीद के परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी. मौके पर सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर गैब्रियल केरकेट्टा, जेडी जेकेबी खलखो, प्राचार्य जेबी भगत, प्रमुख महतो भगत, आसिम बाड़ा, थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, प्राचार्य दिलीप कुमार पैरा, डॉ गोने उरांव, डॉ राजेंद्र तिवारी, प्रो नवल किशोर साही, प्रो इंद्रमोहन राय, डॉ नूर लकड़ा, शिक्षक विजेंद्र यादव, अनिता कच्छप, पंसस सीमा उरांव व एतवा उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.
अनगड़ा. शहीद स्मरण दिवस पर अनगड़ा के शहीद पुलिस जवानों को याद किया गया. चिलदाग स्कूल परिसर में शहीद हवलदार हरखनाथ महतो को डीएसपी सतीशचंद्र झा, विधायक आरके पाहन व थानेदार रामबाबू मंडल सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इधर पैका में शहीद फुलचंद मुंडा व सताकी में शहीद सदानंद महतो को याद किया गया.

Next Article

Exit mobile version