50 लाख की फिरौती मांगनेवाले पूर्व उग्रवादी सहित दो गिरफ्तार
रांची : सुखदेवनगर पुलिस ने इरगू टोली निवासी जमीन कारोबारी सरजू साह का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के दो आराेपी को गिरफ्तार किया है. इसमें देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ देवानंद व पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी अरविंद कुमार सिंह शामिल है़ दोनों पांकी, पलामू के निवासी है़ं. पूर्व उग्रवादी अरविंद सिंह विद्यानगर […]
रांची : सुखदेवनगर पुलिस ने इरगू टोली निवासी जमीन कारोबारी सरजू साह का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के दो आराेपी को गिरफ्तार किया है. इसमें देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ देवानंद व पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी अरविंद कुमार सिंह शामिल है़ दोनों पांकी, पलामू के निवासी है़ं.
पूर्व उग्रवादी अरविंद सिंह विद्यानगर के समीप स्थित श्रीनगर में रह कर पेंटर व देवेंद्र राज मिस्त्री का काम करता था़ देवेंद्र, सरजू का किरायेदार था़ उसने ही अपहरण की योजना बनायी थी और अपहरण करवाया था़.
पूर्व उग्रवादी अरविंद कुमार सिंह पलामू के विधायक विदेश सिंह की जेसीबी जलाने, बीड़ी पत्ता व्यवसायी से लेवी मांगने, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है़ गौरतलब है कि सात अगस्त की रात जमीन करोबारी सरजू साह का अपहरण किया गया था़ 15 अगस्त को पुलिस के दबाव में पांकी से सरजू साह मुक्त हो गया था़ अपरहण के बाद चार दिन तक देवेंद्र रांची में सरजू साह के घरवालों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था.