आंदोलन है स्वच्छता अभियान : सुदर्शन
बेड़ो:स्वच्छ भारत पखवाड़ा अभियान के तहत दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोरहाबादी के तत्वावधान में बेड़ो के बारीडीह गांव में अभियान का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी अंतरानंद ने किया. मिशन के समन्वयक डॉ अजीत सिंह ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. संचालन डॉ अंजली चंद्रा ने […]
उन्होंने विद्यार्थियों से शरीर के साथ-साथ घर, विद्यालय व आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखने की संकल्प लेने की बात कही. मंत्री ने कहा कि कृषि के साथ जोड़ कर कचरे का जैविक प्रबंधन कर गांव को स्वच्छ बनाया जायेगा. इससे कृषि व्यय भी कम होगा. उन्होंने दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की.
स्वामी अंतरानंद ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया. स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आह्वान भी किया. मौके पर मंत्री श्री भगत व स्वामी अंतरानंद ने पौधरोपण भी किया. गांव की गलियों व सड़कों की सफाई की. कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार, डॉ ब्रिजेश पांडेय, डॉ भरत महतो, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, वाणी कुमार राय, नेहा राजन, अरुण भक्त, मुखिया सुशांति भगत, राकेश भगत, घनश्याम उरांव, राजेश सहाय, प्रधानाध्यापक शिवनंदन कुमार व महेश भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.