महिला नेतृत्व क्षमता विकास कार्यशाला शुरू, महुआ माजी ने कहा, बिना सुरक्षा सशक्त नहीं होंगी महिलाएं
रांची: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें सुरक्षा देना आवश्यक है. बिना सुरक्षा महिलाएं सशक्त नहीं होगी. जागरूकता के कारण महिलाएं पिछड़ रही हैं. उक्त बातें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कही. वे शनिवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ व झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला […]
रांची: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें सुरक्षा देना आवश्यक है. बिना सुरक्षा महिलाएं सशक्त नहीं होगी. जागरूकता के कारण महिलाएं पिछड़ रही हैं. उक्त बातें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कही. वे शनिवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ व झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला नेतृत्व क्षमता विकास कार्यशाला के उदघाटन समारोह में बोल रहीं थी.
कार्यशाला का आयोजन होटल कृष्णा इन में हो रहा है. महुआ माजी ने कहा कि महिलाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी रखे. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे खुद को अपडेट रखे. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गीता पांडेय ने कहा कि बालिका शिक्षा पर आज भी काफी काम करने की आवश्यकता है.
शिक्षिकाएं छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करें. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा कि कार्यशाला में राज्य भर की चयनित शिक्षिकाएं भाग ले रही हैं. इसके आयोजन में विश्व अध्यापक शिक्षक संघ व आस्ट्रेलिया शिक्षक संघ ने सहयोग किया है. अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष मेल प्रकाश टोप्पो व धन्यवाद ज्ञापन रानी ने किया. मौके पर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनीषा धवन, माया सिन्हा, श्रवण मिश्र उपस्थित थे.