एफसीके कोकर ने जीता खिताब

संजय स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट पिस्कानगड़ी : संजय स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एफसीके कोकर ने केएफए कांके को दो गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि लाल धर्मराजनाथ शाहदेव उर्फ पिंकू लाल ने विजेता टीम को 31 हजार नकद प्रदान किया. वहीं उपविजेता को 21 हजार नकद, तृतीय स्थान पर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:31 AM
संजय स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट
पिस्कानगड़ी : संजय स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एफसीके कोकर ने केएफए कांके को दो गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि लाल धर्मराजनाथ शाहदेव उर्फ पिंकू लाल ने विजेता टीम को 31 हजार नकद प्रदान किया.
वहीं उपविजेता को 21 हजार नकद, तृतीय स्थान पर रहे बडामुंडा फुटबॉल क्लब नयासराय को एक खस्सी व चौथा स्थान पानेवाले आदिवासी क्लब बाजरा को फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट के आयोजन में विकास भगत, वीरू तिर्की, विशु तिर्की, कपिल मुंडा, संदीप भगत, गंदरू उरांव, हिंदुवा, लालदेव, फिलिप, सुखराम, राजेश, सुरेश, विजय, प्रदीप कृष्णा, संदीप, संजय, कुंदन, यशवंत, अमर, चुमनू, दुर्गा, अजय सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version