Advertisement
ग्रामीणों ने लापता बताया, पुलिस ने अभियुक्त बनाया
रांची़ : मुरहू थाना क्षेत्र के सोयको मोड़ पर 22 अक्तूबर को हुई पुलिस फायरिंग को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी में जिन सात ग्रामीणों को अभियुक्त बनाया है, उनमें से दो के बारे में ग्रामीणों ने कहा था कि वे लापता हैं. इनमें एतवा मुंडा व सुशील तेरोम हैं. उल्लेखनीय है कि 23 अक्तूबर को […]
रांची़ : मुरहू थाना क्षेत्र के सोयको मोड़ पर 22 अक्तूबर को हुई पुलिस फायरिंग को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी में जिन सात ग्रामीणों को अभियुक्त बनाया है, उनमें से दो के बारे में ग्रामीणों ने कहा था कि वे लापता हैं. इनमें एतवा मुंडा व सुशील तेरोम हैं. उल्लेखनीय है कि 23 अक्तूबर को ग्रामीणों ने प्रभात खबर को बताया था कि गोली कांड के बाद छह ग्रामीण लापता हैं
उनमें खुरापूर्ति गांव के साव मुंडा के पुत्र एतवा मुंडा (20 वर्ष), हेमरोम गांव निवासी सनाति तेरम के पति सुशील तेरम, जिलिंगकलां गांव के जुसू मुंडा के पुत्र रोयन मुंडा (30 वर्ष), मुन्ना सोय का पुत्र करिया सोय, हेमरोम गांव के मानसिंग मुंडा और उषी नायक शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement