14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर नहीं दिख रहा विकास : साइमन

हिरणपुर : क्षेत्र में विकास की बातें तो सुनने को मिलती हैं, परंतु विकास कार्य धरातल पर दिख नहीं रहा है. सरकार जिस बिचौलिया की बात कहती है, उसी से काम लिया जा रहा है. इसमें कुछ नया परिवर्तन नहीं दिख रहा है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता साइमन मरांडी ने सोमवार को […]

हिरणपुर : क्षेत्र में विकास की बातें तो सुनने को मिलती हैं, परंतु विकास कार्य धरातल पर दिख नहीं रहा है. सरकार जिस बिचौलिया की बात कहती है, उसी से काम लिया जा रहा है. इसमें कुछ नया परिवर्तन नहीं दिख रहा है.
उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता साइमन मरांडी ने सोमवार को हिरणपुर स्थित अपने निजी आवास में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आदिवासी व गैर आदिवासी दोनों ही अच्छे माहौल में जी रहे हैं, लेकिन विपरीत वातावरण को समझने वाले लोग अपनी भूमिका को नहीं समझ रहे हैं, उन्हें एकजुट होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने जल, जंगल और जमीन के लिए ही आंदोलन किया है.
सरकार अगर इसकी पृष्ठभूमि पर विचार करेगी, तो आधी आबादी को नौकरी की आस में भटकने की जरूरत नहीं है. झारखंड में भूतत्व की कोई कमी नहीं है. सरकार इसका सही से संचालन करेगी, तो यहां की आधी-आबादी के भरण-पोषण में कोई कठिनाई नहीं होगी. सरकार सिर्फ दोषारोपण में लगी है. इससे क्षेत्र का विकास संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें