इस बार एचइसी में भी लगेगा पोताला मार्केट
रांची. एचइसी में पहली बार पोताला मार्केट लगेगा. इस संबंध में नगर प्रशासन विभाग ने मार्केट लगाने के लिए जगन्नाथपुर थाना के समीप जमीन आवंटित किया है.सोमवार को एचइसी के निजी सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने अवंटित जगहों के आसपास से अवैध कब्जा हटाया. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि पोताला मार्केट 15 जनवरी तक […]
रांची. एचइसी में पहली बार पोताला मार्केट लगेगा. इस संबंध में नगर प्रशासन विभाग ने मार्केट लगाने के लिए जगन्नाथपुर थाना के समीप जमीन आवंटित किया है.सोमवार को एचइसी के निजी सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने अवंटित जगहों के आसपास से अवैध कब्जा हटाया. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि पोताला मार्केट 15 जनवरी तक चलेगा.
एचइसी में मार्केट लगाने के लिए संबंधित संस्था ने प्रबंधन से संपर्क किया था. एचइसी ने मार्केट लगाने के लिए दस हजार वर्गफीट जमीन आवंटित किया है. इससे एचइसी को राजस्व प्राप्त होगा व एचइसी आवासीय परिसर व अासपास के लोगों को मार्केटिंग के लिए दूर नहीं जाना होगा.