शांतनु ने स्वीकारी हत्या की बात, कोलेबिरा जंगल से मिली लाश

रांचीः सोमवार की रात से गायब टाटीसिलवे के पुराना चतरा गांव के गोपी उरांव का शव पुलिस ने सिमडेगा के कोलेबिरा जंगल से शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार शांतनु जायसवाल की निशानदेही पर शव बरामद किया गया. शांतनु ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन झड़प के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2014 4:56 AM

रांचीः सोमवार की रात से गायब टाटीसिलवे के पुराना चतरा गांव के गोपी उरांव का शव पुलिस ने सिमडेगा के कोलेबिरा जंगल से शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार शांतनु जायसवाल की निशानदेही पर शव बरामद किया गया.

शांतनु ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन झड़प के दौरान उसने गोली चला दी थी, जो एक लड़के को लग गयी थी. बाकी लोग वहां से भाग गये थे. बाद में वह अपने ड्राइवर की मदद से शांतनु गोपी के शव को कार पर लाद कर रातों-रात कोलेबिरा ले जाकर जंगल में फेंक दिया. उल्लेखनीय है घटना के दूसरे दिन पुलिस ने शांतनु जायसवाल के खेलगांव स्थित फ्लैट से राइफल बरामद कर लिया था.

पूछताछ में उसने झड़प में गोली चलाने की बात पूर्व में स्वीकारी थी, लेकिन गोपी की हत्या करने से इनकार किया किया था. कड़ाई से पूछताछ के दौरान शांतनु टूट गया और हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार ली.

बंद रहीं दुकानें : गोपी की लाश मिलने की खबर के बाद पुराना चतरा गांव में मातम है. गोपी के मां-बाप व बहनों का रो रो कर बुरा हाल था. गोपी के पिता चेरबो उरांव, माता जितनी व तीन बहनें गोपी के शव पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. शव कब पहुंचेगा, इसकी सूचना नहीं मिल सकी थी. इधर, रविवार को टाटीसिलवे की सभी दुकानें बंद की घोषणा के मद्देनजर बंद रहीं. सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों ने टाटीसिलवे चौक पर जुलूस निकाला व इइएफ मैदान पहुंच कर सभा की.

Next Article

Exit mobile version