पीडी झुनझुनवाला को स्वदेश स्मृति सम्मान

जमशेदपुर/रांची : सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन की ओर से रविवार को गौ सेवा के लिए पूर्वी सिंहभूम ही नहीं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ख्यात मौन गौ सेवक पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला को स्वदेश स्मृति सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया. तुलसी भवन में शाम पांच बजे से आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 7:58 AM
जमशेदपुर/रांची : सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन की ओर से रविवार को गौ सेवा के लिए पूर्वी सिंहभूम ही नहीं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ख्यात मौन गौ सेवक पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला को स्वदेश स्मृति सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया.
तुलसी भवन में शाम पांच बजे से आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्य अतिथि, राज्य के संसदीय कार्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के साथ अन्य अतिथियों ने उन्हें श्रीफल, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम्, स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र और 51,000/रुपये की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया. श्री राय ने स्व प्रभाकर एवं श्री झुनझुनवाला के साथ बिताये यादगार पलों की चर्चा करते हुए कहा कि समाज के प्रति इन दोनों ही की दृष्टि से समाज को नयी ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि दूरदृष्टि वाले ऐसे ही व्यक्तित्व राष्ट्र की धरोहर होते हैं, जिनसे परवर्ती पीढ़ियां मार्गदर्शन प्राप्त करती हैं.
श्री झुनझुनवाला ने इस अवसर पर कहा कि गौ सेवा नारायण सेवा है. गौवंश से प्राप्त उत्पाद सामाजिक जीवन की व्यवस्था विकसित करने में अन्यतम भूमिका निभाते हैं.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्व स्वदेश प्रभाकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ समारोह की शुरुआत हुई जिसके बाद महासचिव डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्व प्रभाकर की सामाजिक दृष्टि और स्वयंसेवा भाव को याद किया. संस्थान के उपाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने विषय प्रवेश कराते हुए प्रभाकर जी की सामाजिक दृष्टि की याद करते हुए उन्हें श्लाका पुरुष निरूपित किया.
डॉ बालमुकुंद पैनाली की अध्यक्षता में आयोजित उक्त में अजय ओझा, सरोज कुमार सिंह मधुप, उदय प्रताप हयात, श्रीराम पांडेय भार्गव, यमुना तिवारी व्यथित, कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी, प्रकाश चंद्र, धर्मचंद्र पोद्दार, उमेश चतुर्वेदी, अमित रंजन पांजेय, संजय पाठक स्नेही, पंचानन सिंह तोमर, वरुण प्रभात, अरुणेंदु, नीलिमा पांडेय, वीणा पांडेय, कृष्णा सिन्हा, सुरेश सिन्हा, विजय शुक्ल, दिलीप ओझा, रंजन भुइयां, शकुंतला शर्मा, ममता सिंह, विद्यासागर लाभ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version