शिक्षा से महिलाएं होंगी सशक्त : महुआ माजी
रांची : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा से जोड़ कर सशक्त बनाया जा सकता है़ लैंगिक समता जरूरी है़ डायन प्रथा जैसे अंधविश्वासों पर रोक के लिए सबकी एकजुटता जरूरी है़ वो वादा न तोड़ो अभियान व लीड्स द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल- 2030 पर राज्य स्तरीय परामर्श […]
रांची : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा से जोड़ कर सशक्त बनाया जा सकता है़ लैंगिक समता जरूरी है़ डायन प्रथा जैसे अंधविश्वासों पर रोक के लिए सबकी एकजुटता जरूरी है़ वो वादा न तोड़ो अभियान व लीड्स द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल- 2030 पर राज्य स्तरीय परामर्श कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी़ं
कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को होटल ली-लैक में हुआ़ इस अवसर पर पूर्व विनोद सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए जो लक्ष्य हमारी प्राथमिकता में है, उन्हें बेहतर नीतियों से हासिल कर सकते है़ं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहरी व मानवीय निवास स्थानों को समावेशी, सुरक्षित, मजबूत और स्थायी बनाने की जरूरत है़ प्रो रमेश शरण ने कहा कि विकास की प्रक्रिया में पूंजी व तकनीकी विकास महत्वपूर्ण है़
सामाजिक न्याय, खेती की उत्पादकता बढ़ाना, जल संचय, उन्नत बीज, टिकाऊ खेती व जंगल के संसाधनों व उत्पादों को भी रोजगार से जोड़ कर देखने की जरूरत है़ लीड्स के निदेशक एके सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष 193 देशों के प्रमुखों व जनप्रतिनिधियों ने तय किया है कि सभी देश आपसी सहयोग से इससे जुड़े कार्य पूरा करेंगे़ मो अब्दुल ने कहा कि सभी 17 गोल वंचित तबकों तक पहुंचाये जायेंगे़ वादा न तोड़ो अभियान के सदस्य सचिदानंद,वाटर हेड झारखंड फैज अहमद, सहायक प्राध्यापक संतोष उरांव, असर के राज्य प्रमुख कात्यायनी, यूनिसेफ के हेल्थ एक्सपर्ट डॉ राहुल, सुष्मिता जेना, एक्सटेंशन प्रोग्राम के डायरेक्टर आरपी सिंह रतन प्रेमचंद, शालिनी व लोकेश्वर ने भी विचार रखे़