Advertisement
शरीअत में दखल बरदाश्त नहीं
प्रेस वार्ता. एदारा-ए-शरिया के राज्य पदाधिकारियों ने कहा रांची : इसलामिक शरीअत में हस्तक्षेप बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ सरकार अगर हस्तक्षेप करती है, तो मुसलिम समुदाय आंदोलन करेगा. उक्त बातें एदारा-ए-शरिया के राज्य पदाधिकारियों, काजियान-ए-शरीअत व मुफ्तियान-ए-कराम ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. उलेमाओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विधि आयोग की स्थापना […]
प्रेस वार्ता. एदारा-ए-शरिया के राज्य पदाधिकारियों ने कहा
रांची : इसलामिक शरीअत में हस्तक्षेप बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ सरकार अगर हस्तक्षेप करती है, तो मुसलिम समुदाय आंदोलन करेगा. उक्त बातें एदारा-ए-शरिया के राज्य पदाधिकारियों, काजियान-ए-शरीअत व मुफ्तियान-ए-कराम ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. उलेमाओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विधि आयोग की स्थापना करना गलत है. तलाक, सलासा, हलाला, खुला, चार शादी जैसे मुद्दों के विरोध में सरकार ने विवाद खड़ा कर दिया है.
इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा तलाक के मसले पर सुप्रीमकोर्ट में दाखिल किये गये हलफनामा की भी निंदा की गयी. उन्होंने कहा कि लॉ कमीशन ने जिन 16 मामलों में सर्वेक्षण की बात कही है, लगातार एदार-ए-शरिया उनसे सवाल भी कर रहा है, मगर अब तक कमीशन द्वारा इन सवालों का जवाब नहीं दिया गया है. 10 नवंबर से पहले शरीअत में हस्तक्षेप के विरोध में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा.
वहीं राज्य के सभी जिलों के डीसी को 12 नवंबर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया जायेगा.लोगों से अधिक-से-अधिक तादाद में हस्ताक्षर करके इ-मेल या जिला समितियों में 12 नवंबर जमा करने का आग्रह किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना अब्दुल मोबीन, गुलाम मोइनुद्दीन, मौलाना रियाजउद्दीन, मौलाना मुम्ताज मिसबाही, सइद इदरीसी,मुफ्ती अनवर निजामी, मौलाना सैयद अलकमा शिबली, कारी जान मोहम्मद आदि ने विचार रखे.
वक्फ बोर्ड चुनाव में हस्तक्षेप करे
रांची. अंजुमन इसलामिया चुनाव को लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई. हिंदपीढ़ी मिल्ली हॉल में हुई इस बैठक में जमीअतुल कुरैश, अंजुमन बचाओ तहरीक, फेडरल अंजुमन इसलामिया, मुसलिम युवा मंच, संघर्ष सेवा समिति, इदरीसी पंचायत, मोमिन पंचायत समेत अन्य संगठन के लोग शामिल हुए. मौके पर वक्फ बोर्ड से अंजुमन इसलामिया चुनाव खुद कराने तथा इसके लिए संयोजक नियुक्त करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अंजुमन का चुनाव साफ-सुथरा तभी होगा, जब बोर्ड इसमें हस्तक्षेप करेगा. बैठक में पार्षद असलम, जमील खान, शाहीद, नेसार,फैजी, फिरोज, मोजिब कुरैशी, नौशाद खान सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे
हसीब अख्तर बने मुख्य चुनाव संयोजक
रांची. अंजुमन इसलामिया चुनाव संयोजन की 11 सदस्यीय कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. मौके पर मुख्य चुनाव संयोजक अलाउद्दीन अंसारी के इस्तीफा को स्वीकार करते हुए पूर्व डीडीसी हसीब अख्तर को मुख्य चुनाव संयोजक मनोनीत किया गया. यह अंजुमन के महासचिव हाजी मोख्तार अहमद ने दी.
उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए जिला प्रशासन व झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड से एक पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की गयी है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से हो सके. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अंजुमन के चुनाव में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. अंजुमन का चुनाव वक्फ बोर्ड द्वारा निर्धरित तिथि के अंदर ही कराया जायेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement