profilePicture

अब भी नहीं मिल रही है डीड की सत्यापित कॉपी

रांची : अब भी लोगों को रांची रजिस्ट्री कार्यालय से रजिस्ट्री डीड की असत्यापित कॉपी दी जा रही है, जबकि इसकी कोई वैद्यता नहीं है. वर्ष 2009 से लेकर मार्च 2016 तक करीब सात वर्षों के बीच हुई रजिस्ट्री की डीड तकनीकी खामियों की वजह से उपलब्ध नहीं है. ऐसा होने से लोगों को काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 5:56 AM
रांची : अब भी लोगों को रांची रजिस्ट्री कार्यालय से रजिस्ट्री डीड की असत्यापित कॉपी दी जा रही है, जबकि इसकी कोई वैद्यता नहीं है. वर्ष 2009 से लेकर मार्च 2016 तक करीब सात वर्षों के बीच हुई रजिस्ट्री की डीड तकनीकी खामियों की वजह से उपलब्ध नहीं है. ऐसा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
लोन लेने से लेकर कई महत्वपूर्ण कार्यों में लोगों को सत्यापित डीड की जरूरत होती है. ऐसे में लोग अपना महत्वपूर्ण काम नहीं कर पा रहे हैं. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जब भी वे अॉनलाइन रजिस्ट्री डीड निकालने का प्रयास कर रहे हैं, असत्यापित डीड निकल रहा है. ऐसे में लोगों को बिना डीड लिये ही लौटना पड़ रहा है. उन्हे आश्वासन देकर टाला जा रहा है. बार-बार संबंधित तकनीकी टीम के द्वारा इसे दुरुस्त कर लेने की बात कही जा रही है.
दौड़ रहे हैं लोग
लोग रजिस्ट्री अॉफिस की दौड़ लगा रहे हैं. रजिस्ट्री डीड की कॉपी नहीं मिलने से वे उच्चाधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद भी उनका काम नहीं हो रहा है. रातू रोड के अनुज कुमार ने कहा कि उन्हें व्यापार के लिए लोन लेना था. इसके लिए डीड मॉर्गेज करना था. अोरिजनल डीड मेरा पहले ही खो गया था. ऐसे में सत्यापित कॉपी चाहिए थी, पर तीन माह से दौड़ ही लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version