रांची को आज मिलेगा नयी ट्रेन का तोहफा, शाम 4:30 बजे सीएम रघुवर दिखायेंगे हरी झंडी
शाम 4:30 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पर सीएम दिखायेंगे हरी झंडी रांची : हटिया-एर्नाकुलम सुपर फास्ट एक्सप्रेस गुरुवार से चलने लगेगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास हटिया स्टेशन से शाम 4:30 बजे हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को रवाना करेंगे. ट्रेन के उद्घाटन समारोह में रेलवे के महाप्रबंधक एके गोयल, डीआरएम, सांसद रामटहल चौधरी, […]
शाम 4:30 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पर सीएम दिखायेंगे हरी झंडी
रांची : हटिया-एर्नाकुलम सुपर फास्ट एक्सप्रेस गुरुवार से चलने लगेगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास हटिया स्टेशन से शाम 4:30 बजे हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को रवाना करेंगे. ट्रेन के उद्घाटन समारोह में रेलवे के महाप्रबंधक एके गोयल, डीआरएम, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल के अलावा दोनों राज्यसभा सदस्य उपस्थित रहेंगे.
इस ट्रेन की नियमित सेवा 31 अक्तूबर से से शुरू होनी थी, लेकिन रैक की अनुपलब्धता के कारण इसकी तिथि टल गयी है. एर्नाकुलम से यह ट्रेन 03 नवंबर से अौर हटिया से 07 नवंबर से इसकी सेवा सामान्य हो जायेगी.
अब तक 60 टिकटों की बिक्री : गुरुवार को खुलनेवाली इस ट्रेन में अब तक 60 टिकटों की बिक्री हुई है. 05 टिकट सेकेंड एसी के अौर 55 टिकट थर्ड एसी के हैं. वहीं सात नवंबर के लिए सेकेंड एसी में छह अाैर थर्ड एसी में नौ टिकट की बुकिंग हुई है. वहीं, वापसी टिकट की बिक्री अब तक शुरू नहीं हो सकी है.
सेकेंड एसी के 125 अौर थर्ड एसी में 624 बर्थ हैं ट्रेन में, एक महीने में कैटरिंग सेवा भी हो जायेगी शुरू
03 नवंबर को एर्नाकुलम और 07 को हटिया से नियमित होगी सेवा
खुलने का समय : हटिया से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार शाम 06:15 बजे खुलेगी और बुधवार सुबह 10:55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. वहां से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार रात 12:30 बजे खुलेगी और शुक्रवार शाम 05:10 बजे हटिया पहुंचेगी.