मारपीट कर स्कूटी लूटी
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर तीन अपरािधयों ने बबलू कुमार से मारपीट कर उसकी स्कूटी लूट ली़ मारपीट से बबलू के हाथ में चोट लगी है़ घटना गुरुवार की रात करीब 11 बजे की है़ सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घायल बबलू को अस्पताल पहुंचाया़ जानकारी के अनुसार केतारी बगान […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर तीन अपरािधयों ने बबलू कुमार से मारपीट कर उसकी स्कूटी लूट ली़ मारपीट से बबलू के हाथ में चोट लगी है़ घटना गुरुवार की रात करीब 11 बजे की है़ सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घायल बबलू को अस्पताल पहुंचाया़ जानकारी के अनुसार केतारी बगान का रहनेवाला है़ वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था़ इसी क्रम में ओवरब्रिज पर अपराधियों ने उसे रोक लिया़ इस क्रम में बाइक सवार एक अपराधी ने बबलू के साथ मारपीट की और दूसरा स्कूटी लेकर फरार हो गया़