दोनों फ्लाइ ओवर का अलग-अलग टेंडर

रांची : जुडको ने कांटाटोली और हरमू रोड फ्लाई ओवर की निविदा का आदेश दे दिया है. बताया गया कि अब दोनों फ्लाई ओवर के लिए अलग-अलग निविदा जारी की जायेगी. अब कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए 36.69 करोड़ की निविदा निकाली जा रही है. वहीं, राजभवन से हरमू पुल तक के फ्लाई ओवर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 7:38 AM
रांची : जुडको ने कांटाटोली और हरमू रोड फ्लाई ओवर की निविदा का आदेश दे दिया है. बताया गया कि अब दोनों फ्लाई ओवर के लिए अलग-अलग निविदा जारी की जायेगी. अब कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए 36.69 करोड़ की निविदा निकाली जा रही है. वहीं, राजभवन से हरमू पुल तक के फ्लाई ओवर के लिए 121 करोड़ की निविदा निकाली जा रही है.
दोनों निविदा के लिए 21 दिन का समय दिया गया है. पूर्व में दोनों फ्लाई ओवर के लिए एक ही टेंडर किया गया था, जो करीब 157.69 करोड़ का था. जिसमें तीन कंपनियों ने निविदा डाली था. जेएमसी कंपनी एल-वन घोषित की गयी. इस कंपनी ने शिड्यूल्ड रेट से 49 प्रतिशत अधिक का रेट दिया था. निगोसिएशन में भी बात नहीं बनी. अंतत: नगर विकास विभाग ने निविदा रद्द कर दी. जुडको द्वारा अब नयी निविदा निकाली जा रही है.
निविदा की शर्त्तों के अनुसार फ्लाई ओवर का काम करने वाली कंपनी का र्टनओवर शिडल्यूड रेट का डेढ़ गुणा होना चाहिए. वहीं कम से कम दो फ्लाई ओवर के निर्माण का अनुभवन होने की शर्त्त भी रखी गयी है. सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग निविदा होने से अब झारखंड की कंपनियां भी हिस्सा ले सकेंगी.

Next Article

Exit mobile version