सरयू ने छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था देखी

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने छत्तीसगढ़ के पीडीएस मंत्री पुन्नु लाल मोहले से रायपुर में मुलाकात की. इस क्रम में उन्होंने वहां के मंत्री व सचिव सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक की. श्री राय ने छत्तीसगढ़ की जन वितरण प्रणाली का हाल लिया. कुछ राशन दुकानों व गोदामों का भी हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 7:41 AM
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने छत्तीसगढ़ के पीडीएस मंत्री पुन्नु लाल मोहले से रायपुर में मुलाकात की. इस क्रम में उन्होंने वहां के मंत्री व सचिव सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक की. श्री राय ने छत्तीसगढ़ की जन वितरण प्रणाली का हाल लिया. कुछ राशन दुकानों व गोदामों का भी हाल देखा.
वहां की धान अधिप्राप्ति व्यवस्था, उपभोक्ता संरक्षण व शिकायत निवारण सिस्टम की जानकारी ली. श्री राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने एक बेहतर व विश्वसनीय व्यवस्था लागू की है. व्यवस्था को मजबूत करने में महिला स्वयंसेवी समूहों, सहकारिता प्रणाली व पंचायती राज व्यवस्था का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि इसे झारखंड में लागू करने के लिए दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version