रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. सरकार की ओर से किये जा रहे विकास कार्यों से बौखला कर ऐसी बयानबाजी की जा रही है. रघुवर सरकार किसी आदिवासी की जमीन नहीं छीन रही है. श्री चौधरी गुरुवार को भाजपा कांके मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे. विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करनेऔर सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
बैठक में मंडल अध्यक्ष विनोद प्रसाद, अमरनाथ चौधरी, नसीब लाल महतो, पिंटू साहू, बबलू ठाकुर, मुकेश तिवारी आदि मौजूद थे.